खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

जावद में शादी समारोह में लगा फ्लेक्स, हमारा नगर स्वच्छ नगर



स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में बने सहभागी!

नारायण सोमानी @ जावद मन में अगर जज्बा हो तो सब कार्य सम्भव है। स्वच्छता अभियान 2020 में सहभागिता को लेकर जावद नगर में एक शादी समारोह में एक नजारा देखने को मिला। नीमच जिले से 19 किलो मीटर दुर तहसील मुख्यालय जावद में भारतीय सुभाष सेना के अध्यक्ष नारायण सोमानी, समाजसेवी विजय बंटी सोमानी का भतिजा स्वर्गीय सत्यनारायण सोमानी के पौत्र एवं रामानुज सोमानी के पुत्र मंगलम संग सपना का नीमच रोड स्थित अग्रसेन मांगलिक भवन में शुभ विवाह में आयोजित आशीर्वाद समारोह, प्रितिभोज में मध्यप्रदेश स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में मध्यप्रदेश को नम्बर 1 बनाना है। हमारा नगर स्वच्छ नगर, प्लास्टिक मुक्त हो देश हमारा, का  अलग अलग तीन फ्लेक्स लगाया गया। शादी के आयोजन में  डिस्पोटल, पतल दुना का उपयोग नही करके, स्टील की थाली, स्टील का चम्मच, स्टील की कटोरी, चाय का कप का उपयोग किया गया। प्रत्यक्षदर्शियो का मानना है की स्वच्छता को लेकर सभी यह ठान ले तो मध्यप्रदेश पुरे देश में नम्बर वन बन सकता है। इसको लेकर सभी ने प्रशंसा की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.