रिपोर्ट/शाहबाज खान
जावद। विधानसभा में भी भाजपा कांग्रेस प्रत्याशी सहित निर्दलीय प्रत्याशी भी पूरा दम काम के साथ मैदान में उतरे हैं। इसी बीच कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी अनपढ़ नेता दोगला बाहरी नेता और गद्दार के नाम से जाने जाने वाला समंदर पटेल को टिकट दिया है। पिछले चुनाव में समंदर पटेल ने जावद विधानसभा में निर्दलीय चुनाव लड़कर कांग्रेस को हराया था। हालांकि नीमच - जावद -मनासा तीनों सीटे हारने के बाद बावजूद कांग्रेस की सरकार बन चुकी थी। लेकिन समंदर पटेल ने कांग्रेस के कही विधायक को तोड़कर भाजपा की सत्ता बना ली जिसके बाद और जावद विधानसभा सहित ग्रामीणों का हाल-चाल भी नहीं जाना। जब रंग बदलू को पता पड़ा के इसे भाजपा टिकट नहीं देने वाली चूंकि भाजपा समर्पित मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ही जावद से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे तो रंगबदलू ने कांग्रेस को हराने का ठेका लेकर कांग्रेस से जद्दोजहद कर टिकट लेकर जावद विधानसभा में घुस गया। जिसके कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी टिकट वितरण से नाराज होकर जिला प्रभारी नूरी खान को अपना इस्तीफा दे दिया। तो वही समंदर पटेल ने राजकुमार अहीर पर अपना निशाना साधते हुए कहा है कि वहां खुद उनकी वोटिंग नीमच जिले में आती है,और जावद से विधानसभा चुनाव लड़ने के हसीन सपने देख रहे हैं।,यहां तक के तो राजकुमार अहीर ने कांग्रेस सम्मेलन में कहा था कि मुझे समंदर पटेल ने 5 करोड रुपए का ऑफर दिया है। वहां भी नाकारते हुए समंदर पटेल ने राजकुमार अहीर पर निशान सदा। बताया जा रहा है कि ज्योतिराज सिंधिया से मिलकर कांग्रेस की हारने की सुपारी भारतीय जनता पार्टी से ली है। सालों से जो कांग्रेस को एकजुट जोड़कर इमानदारी से कार्यकर्ता काम कर रहे हैं। उनका टिकिट रंग बदलो समंदर पैसे के बलबूते पर एक दिन में लोगों को इकट्ठा कर जमीनी कार्यकर्ताओं की गालों पर तमाशा मार दिया। हालांकि कांग्रेस के जमीन से जुड़े कार्यकर्ता समंदर पटेल से नाराज है। जिसका विरोध भी गांव -गांव में देखा जा सकता है। वहीं बेशर्म को शर्म नहीं आ रही है कि किस मुंह से वहां ग्रामीणों के पास जाएं 5 साल में यहां भाजपा की सत्ता में इंदौर में मंजा सूत रहा अब जावद विधानसभा का उसके दिल में दर्द उठ बैठा है। फिर अब देखना यहां होगा गद्दार पैराशूट नेता समंदर पटेल को जानता किस तरह से ना करती है।

