खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

पुलिस के लिए इलियास और भैय्या बने चुनौती, पुरानी नगर पालिका में खुल दिया जुएं का महा क्लब रोजाना लगते हैं लाखों के बड़े-बड़े दाव राजस्थान से एमपी तक खिलाड़ियों का रहता है जमावड़ा




नीमच - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जुआ सट्टा माफियाओं नस्तेनबूद करने के साथ ही घरों पर बुलडोजर चलाने को लेकर स्पष्ट आदेश मध्य प्रदेश के संबंधित अधिकारियों को दिए हुए हैं। बावजूद अभी तक जुआ माफियाओं के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई दरसअल नीमच पुरानी नगर पालिका में बड़े नाले के समीप इलियास और भैया जुए का महा क्लब संचालित कर रहे हैं जिसमें राजस्थान व मध्यप्रदेश के बड़े-बड़े खिलाड़ी जुआ में शामिल हो रहे हैं।और लाखों के बड़े-बड़े दाव क्लब में लगा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि पुलिसकर्मियों को इसकी खबर नहीं है मगर निचले स्तर के पुलिस कर्मियों की सांठगांठ से बैखोफ दोनों पार्टनर खिलाड़ी बुलाकर क्लब को बढ़ावा दे रहे हैं। बताया जाता है की जिस जगह जुएं का बड़ा क्लब का अवैध क्लब संचालित होता है। उस जगह दोनो ही थाने सीमा पर लगते हैं। उसके बाद भी जुएं में दबिश तक पुलिस नहीं दे पा रही है। अब देखना यह होगा कि कब तक ईमानदार पुलिस अधीक्षक और इमानदार थाना प्रभारी की छवि कब तक कुछ खाकी को दागदार करने वाले पुलिसकर्मी खराब करते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.