खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी का नेटवर्क फैला रहा धन वर्मा, मोनू वर्मा, रोहित सबनानी, ट्रांसपोर्ट की मदद से कर रहे तस्करी




मध्य प्रदेश का कुख्यात तस्कर जयकुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी के गोदाम से सीबीएन की टीम ने 255 क्विंटल अवैध मादक पदार्थों सहित धोला पाली काला दाना जप्त किया था। जिसके बाद केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने बाबू के इस अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों की कड़ी से कड़ी जोड़ कर आरक्षक पंकज कुमावत सहित दर्जनों से आरोपी बनाए हैं। वहीं बाबू सिंधी का साथ देकर अवैध मादक पदार्थों की गाड़ियां पार करवाने में धन वर्मो,व उसका पुत्र मोनू वर्मो ट्रांसपोर्ट का सहारा लेकर कुख्यात तस्कर के माल की डिलीवरी हरियाणा पंजाब राजस्थान सहित अन्य महानगरों में पहुंचाने का काम करता था। इस अवैध क्रियाकलाप में धन वर्मा व मोनू वर्मा भी शामिल है। कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के साथ मिलकर धन वर्मा ने करोड़ों रुपए खपाएं है। अगर अन्य विभाग इसकी अवैध कमाई व अन्य दस्तावेजों की जांच पड़ताल करे तो कई चौकाने वाले तथ्य सामने आ सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुख्यात तस्कर जयकुमार सबनानी उर्फ बाबू सिंधी का रिश्तेदार मोहित सबनानी का साथ देकर धन वर्मा अपने ट्रांसपोर्ट की गाड़ियों के जरिए अवैध मादक पदार्थ डिलीवर कर रहा है। वही बाबू का अवैध कारोबार का साम्राज्य संभाल रखा था। वहीं कुख्यात तस्कर की सभी साथियों के नाम उजागर होने के बाद मोनू वर्मा दुबई में बैठकर क्रिकेट सट्टे की अवैध क्रियाकलाप को अंजाम दे रहा है। वहीं विश्वास ने सूत्र बताते हैं कि जिले के अंदर कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी का भतीजा रोहित सबनानी, और दुबई में बैठकर अपना नेटवर्क जमाते हुए मोनू वर्मा भी जिले में एमडी ड्रग्स रैकेट का नेटवर्क जमा रहे हैं। दुबई से मोहित की रोजना फोन पर बात चीत भी होती है। जहां एमडी ड्रग्स भी ट्रांसपोर्ट गाड़ियों की मदद से यहां जिले में महानगरों से लाते हैं।और जिले में सप्लाई करने का काम करते हैं।

विगत कुछ महा पहले भी दोनों पिता और पुत्र पर एक महिला द्वारा इनकी कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी। जिसमें महिला ने पिता और पुत्र पर अश्लील हरकतों के आरोप लगाए थे। पर पुलिस ने जांच कर विभिन्न धाराओं में धन वर्मा मोनू वर्मा के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.