खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

भाजपा सरकार सदैव किसानों मजदूरों के साथ - युवा भाजपा नेता अजय वलेचा


बरसात से जिले में प्रभावित फसल व किसानों की जानकारी मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर अवगत कराया




 नीमच 10अक्टूबर 20-22 भाजपा नेता अजय वलेचा ने मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र प्रेषित कर नीमच जिले में किसानों की बारिश के कारण बर्बाद फसलों की जानकारी से अवगत कराया है किसानों फसलों के (आनावरी) सर्वे कराकर बरसात से बर्बाद फसल से प्रभावित किसानों को दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए राहत के रूप में फसल बीमा राशि सहायता शीघ्र दिलाने की जानकारी दी है । भाजपा सरकार सदैव मजदूर और किसानों के हितेषी रही है जब-जब भी किसानों पर संकट आया है भाजपा सरकार के जनप्रतिनिधियों ने शासन को अवगत करा कर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करवा कर किसानों को राहत प्रदान करवाने में सहायता प्रदान की है। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार किसानों के प्रति जिम्मेदार और जवाबदार है किसान भाई मजदूर भाई किसी भी प्रकार की चिंता नहीं करें सरकार सदैव उनके साथ रही है और आगे भी रहेगी ।प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान को हस्ताक्षर युक्त प्रेषित पत्र में बताया कि सोयाबीन की फसल पूर्ण रूप से नष्ट हो चुकी है जो खेतों में ही गिली पड़ी है पहले कम बारिश के अनुसार उनकी फसल का उत्पादन कम हो गया था परंतु अभी हाल ही में भी बारिश के कारण बची कुची सोयाबीन की फसल और बर्बाद हो गई ।किसानों को सोयाबीन की फसल के साथ प्याज खेतों में बारिश के कारण सड रहा है ।उधर मक्का मूंगफली फसल भी बर्बाद हो गई है। उत्पादन नहीं हो पा रहा है ‌ । अन्य फसलों के भाव भी नहीं मिल रहे हैं। किसानों को बारिश के कारण भारी आर्थिक नुकसान हो गया है। बरसात के कारण खरीफ की फसल पककर खेतों में कटने के लिए तैयार खड़ी थीं और किसानों ने फसल कटाई कर खेतों में रखी थी। ऐसे में बेमौसम बरसात की आफत आई और बारिश ने सारी फसल भीगोदी इस कारण किसान भाइयों को आर्थिक नुकसान हुआ है। फसलें नष्ट हो गई। श्री वलेचा ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष पवन पाटीदार, मध्य प्रदेश शासन के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार ,क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता ने मध्य प्रदेश शासन के कृषि मंत्री कमल पटेल व मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को अवगत कराया है किसानों की वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के बाद मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विश्वास दिलाया कि किसानों के खाते में फसल बीमा राशि स्वीकृत होकर जारी की जाएगी। नई फसल की बुवाई के लिए भी आगे खर्च होने वाले आर्थिक परेशानी का संकट को दूर करने के लिए पूरे क्षेत्र में सिर्फ सोयाबीन की 1लाख20 हजार हेक्टर का रकबा करीब-करीब पूरा नष्ट हो गया ।उन्होंने बताया कि शीघ्र खेतों का सर्वे कराने के निर्देश प्रदान कर दिए गए हैं उनका निराकरण कर तुरंत मुआवजा किसान भाइयों को दिलाकर राहत प्रदान की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.