नीमच। मादक पदार्थों के उत्पादन अव्वल नीमच जिले में पुलिस का माफिया प्रेम के कनेक्शन समय समय पर उजागर होते आए है। कुख्यात तस्कर जयकुमार उर्फ बाबू सिंधी की बर्थडे पार्टी में पुलिस इंसपेक्टर नरेंद्रसिंह ठाकुर के वीडियो ने पूरे देशभर में धमाल मचा दी थी। अब नया मामला सामने आया है। इसी कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी से जुडा है। नीमच जिले में पदस्थ एएसआई सत्यनारायण भरकुंडिया का तस्कर से कनेक्शन सामने आया है। नयागांव बार्डर पर जिस होटल से कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी तमाम अवैध गतिविधियां संचालित करता था, उसी होटल पर उडान नाम से एएसआई सत्यनारायण द्वारा होटल का शुभारंभ किया गया है। सूत्र बताते है कि एएसआई और उनका पुत्र भोपाल सेंट्रल जेल में बंद बाबू सिंधी से भी कई बार मुलाकातें कर चुके है। वर्तमान में एएसआई सत्यनारायण पुलिस चौकी अस्पताल में पदस्थ है। बताया जा रहा है कि एएसआई लंबे समय से कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी के संपर्क में है और बाबू सिंधी के जेल जाने के बाद बाबू सिंधी का काला कारोबार बढाने में एएसआई का अहम रोल है। बाबू सिंधी और उसके रिश्तेदारों से मिलकर पुलिस वर्दी की आड में एएसआई साइलेंट रूप से अवैध कार्यों को अजाम दे रहा है। एसआई और उसके पुत्र की कॉल डिटेल्स निकाली जाए कनेक्शन आसानी से सामने आएंगे वहीं पंजाब, हरियाणा व अन्य प्रांतों के तस्करों से भी गठजोड सामने आएगा।
राजस्थान बार्डर पर होटल की आड में अवैध कार्यों को अंजाम देने का उद्देश्य— बताया जा रहा है कि एएसआई द्वारा होटल का संचालन करने के पीछे बडी रणनीति सामने आई है। होटल की आड में मादक पदार्थों की तस्करी की गतिविधियों को अंजाम देना है। मध्यप्रदेश की सीमा में होटल नहीं होने के कारण यहां की पुलिस का नियंत्रण भी होटल पर नहीं रहेगा और होटल में तस्करों को रूकवाकर मादक पदार्थों की तस्करी का पूरा मैप तैयार होगा। कुख्यात तस्कर व एएसआई का कनेक्शन वरिष्ठ अधिकारियों तक भी पहुंच चुका है। अब देखना यह है कि खाकी और होटल की आड में बाप—बेटे एक कुख्यात तस्कर के साम्राज्य को आगे कैसे बढाते है।

