खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

No title




नीमच। वार्ड क्र. 36 में कांग्रेस प्रत्याशी ब्रजेश सक्सेना को घर-घर से समर्थन मिल रहा है। जनसंपर्क के दौरान वार्डवासी स्नेह लूट रहा रहे हैं। आलम यह है कि कांग्रेस प्रत्याशी का जनाधार इस कदर बढ रहा है कि वार्डवासियों उन्हें फलों के साथ ही गुड़ खोपरे से भी तौल रहे हैं। 
वार्ड क्र. 36 में कांग्रेस प्रत्याशी वीणा ब्रजेश सक्सेना का धुआंधार जनसंपर्क जारी है। शनिवार को जनसंपर्क के दौरान जाकिर हुसैन गलियों में उनका वार्डवासियों ने गर्मजोशी से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर वार्डवासियों ने कांग्रेस उम्मीदवार को विजयश्री का आशीर्वाद देते हुए गुड़ और खोपरे से तौल दिया। जनसंपर्क के दौरान श्रीमती सक्सेना ने वार्डवासियों से मिले आपार स्नेह और समर्थन पर उनका आभार जताया। कांग्रेस प्रत्याशी के जनसंपर्क और गुड़ और खोपरे से तौलने के दौरान रफीक भाई, साड्डा भाई, मुन्ना भाई, सलीम भाई, अब्दुल्ला भाई, सलमान भाई, मजीद भाई, जेबून आपा, रजिया बानो, रईसा बानो, रूक्साना, जमीला, हारून आपा, सलमा आपा, रफीक भाई, बच्चू भाई, राजन भाई, इकबाल पावड़ा राजू भाई., दद्दू भाई, इस्लाम चाचा, इम्मू भाई, अज्जू भाई, जावेद भाई, अफजल भाई, इकबाल भाई, लाला भाई मिस्त्री, पूर्व पार्षद इस्लाम कुरैशी इब्राहिम कुरैशी, इरशाद खान, छोटे चाचा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.