नीमच। शहर के स्टेशन रोड के पास स्थित शासकीय माध्यमिक विद्यालय के समीप लगे बिजली के पोल को बीती रात अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन की जोरदार टक्कर के बाद बिजली का पोल आधा टूटकर झूक गया। इसके साथ ही क्षेत्र की बत्ती भी गुल हो गई। सूचना मिलते ही वार्ड क्रमांक 39 के भाजपा प्रत्याशी नीरज अहीर मौके पर पहुंच गए साथ ही करीब 10.30 बजे के बाद सूचना मिलते ही बिजली कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त पोल को ठीक करने का काम शुरू किया। यह कार्य रात करीब 2 बजे तक चला। इस बीच करीब 3 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रही। इससे क्षेत्रीय नागरिकों को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। वही जिम्मेदार नागरिक वहीं बाधित हुई यातायात व्यवस्था जाम लग गया है जिसको देख नीरज अहीर व्यवस्था सुधारने में जुट गए

