खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

जिला पंचायत वार्ड नंबर 6 में सूदखोर और व्यवस्थाओं के नाम पर वोट बटोरने के लिए ,,छूट भैय्या,,नेता को नहीं मिल रहा समर्थन जनता से मांग रहा भीख पढ़े समाचार




नीमच-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में वार्ड क्रमांक 6 में सूदखोर प्रत्याशी रोजाना कुर्ता पजामा पहन कर भोली भाले ग्रामीणों के बीच पहुंचकर हाथ जोड़ते हुए मीठी-मीठी बातें कर अपने लिए वोट मांग रहा है। सूदखोर और किसी समय में भिखारी हुआ करता था। और इस भिखारी से कोई बात करना तक पसंद नहीं पसंद नहीं करता था। मगर नेता जी ने जबसे सूदखोरी का काम शुरू किया तभी से ऊंची उड़ान भरने के सपने देखने लगा यही नहीं गरीब किसानों की जमीन पर भी कब्जे किए गए। और देखते ही देखते हैं भिखारी ,,छुट भैय्या,, नेता आज पंचायत चुनाव में वार्ड नंबर 6 सदस्यता का फार्म भर कर गांव गांव जनसंपर्क कर रहा है। यह यू कहां जाएं अब और लोगों की जमीनों पर कब्जा करने का विचार बना बैठा है। कोरोना काल की समय भी इसने इक्के दुक्के लोगों की मदद कर सोशल मीडिया पर खुद फोटो वायरल कर अपनी वाहवाही लूटी है। ,,छूट भैया नेता,,का उद्देश्य सिर्फ लोगों की मदद करना नहीं यहां पंचायत चुनाव में अपनी दावेदारी करना चाहता था। और पंचायत चुनाव जितने के बाद ग्रामीणों में अपना अच्छा व्यापार और गरीब परिवारों का खून चूसना रुपए कमाने का मकसद लिए हुए हैं मगर ग्रामीण भी इस बात को समझ चुके हैं सब इसको नकार रहे हैं। अब ,,छुट भैय्या,, नेता जी की डोर आसमान में उड़ने से पहले करती हुई दिखाई दे रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.