नीमच-जिले का बदनाम सटोरिया पिंकू इन दिनों काफी चर्चाओं में है. अपने पिता की जगह रेलवे विभाग में सटोरिए पिंकू की नौकरी लगने के बाद विभाग को बदनाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. अपनी जगह प्राइवेट बंदो को नौकरी पर लगा कर खुद सट्टे की क्रियाकलाप को अंजाम दे रहा है.रेलवे विभाग काकी ईमानदार माना जाता है.जिस पर आज तक कोई भी आरोप प्रत्यारोप नहीं है. मगर इस बदनाम सटोरिए पिंकू की वजह से विभाग को शर्मिंदगी महसूस करना पड़ रही है. पिंकू हमेशा अपनी सट्टे की क्रियाकलाप के समय प्राइवेट लोगों को अपनी ड्यूटी निभाने के लिए विभाग में छोड़ जाता है.और खुद दारु पार्टी के साथ नजदीकी राजस्थान में अपना सट्टे का नेटवर्क जमाने निकल पड़ता है.विगत कुछ दिनों पहले भी एक मासूम का एक्सीडेंट में जान गवाना चर्चा बना हुआ है.जिसमें भी तगड़ी सेटिंग और अपने पैसों के दम पर असानी से छुटकारा पाने में कामयाब हो गया. सट्टे की क्रियाकलाप करते करते हैं राजस्थान में भी पिंकू ने अपनी झांकी जमा ली है.और आप लाखों रुपए की बेशकीमती संपत्ति का मालिक बन बैठा है. सटोरिए ने क्रिकेट के अपने इस माया जाल में नव युवकों को भी नहीं छोड़ा और कई घर तबाह कर दिए अब पींकू का पाप का घड़ा भर चुका है. अगर पुलिस और रेलवे विभाग इस की निष्पक्ष जांच करे तो कई बड़े-बड़े खुलासे हो सकते है.और बादनाम सटोरिया पिंकू सलाखों के पीछे जा सकता है.

