नीमच- बस स्टैंड एरिया में राजतुलानी ने शासन प्रशासन के विरूद्ध जाकर पांच मंजिला इमारत तान कर किराए पर देना शुरू कर दिया है.शहर के प्रमुख बस स्टैंड पर ही बिना पांच मंजिला इमारत व नक्शे के ही इमारत बना कर खड़ी कर दी.ऐसे तो रहवासी इलाके में इतनी बड़ी इमारत खड़ी करना की परमिशन तो प्रशासन नही देता मगर नीमच प्रशासन कि दया दृष्टि के चलते सालों इमारत का कार्य चलने के बाद इतनी ऊंची इमारत बनकर खड़ी हो गई.और उसे अब दुकान संचालित करने वालों को दिया जा रहा है.करोड़ो रूपय खापने के चक्कर में लोगों की जिंदगी का भी सौदागर बन चुका है.इमारत का मालिक राजतुलानी बताया जा रहा है. कि शहर के प्रमुख मार्ग में कपड़े की दुकान संचालित करने वाला तुलानी अब लोगों की जिंदगी कि परवाह ना करते हुए सिर्फ रूपए कमाने की लालसा में इतनी बड़ी इमारत खड़ी कर के शासन प्रशासन को चुनौती दे रहा है.अगर इस मामले कि निष्पक्ष जांच कर शिवराज सिंह चौहान का सिस्टम कर सके तो कोई बड़ा हादसा होने से बच सकता है।
बस स्टैंड पर हजारों लोगों का आना जाना -पांच मंजिला इमारत रोड़ पर ही खड़ी है.और पीछे रहवासी क्षेत्र है ऐसे में बस स्टैंड पर भी हजारों लोगों का आना-जाना लगा रहता है. इस बीच ये खड़ी इमारत किसी के लिए भी कोई भी बड़ा हादसे का संकेत देती है।

