खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

करणी सेना मूल के अध्यक्ष रणजीतसिंह शक्तावत के अवैध शराब के अडडे पर मंदसौर एएसपी के नेतृत्व में दबिश—भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, देशी ठेके की आड मेें जहरीली शराब बेचने का खेल चल रहा था, जहरीली शराब कांड होने के बाद भी शराब माफिया शक्तावत द्वारा जहरीली शराब परोसने का काम जारी, मौत का सौदागर बन गया है मंदसौर जिले में शराब माफिया रणजीतसिंह शक्तावत

 



 देशी शराब दुकान से जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की हो चुकी है मौत, पुलिस ने ठेकेदार के नौकर के नाम से केस बनाकर मामले में कर दी थी खानापूर्ति


मंदसौर। पिपलियामंडी देशी शराब ठेके की आड में अंग्रेजी अवैध शराब बेचने के मामले में मंदसौर एएसपी डॉ. अमित वर्मा के नेतृत्व में सोमवार को बडी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। देशी शराब ठेके से करीब आठ पेटी अवैध शराब मिली है। यह ठेका करणीसेना मूल के अध्यक्ष रणजीतसिंह शक्तावत के पिता जसवंतसिंह के नाम से है, जहां पर जुलाई माह के अंत में जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत् हो गई थी। पुलिस ने ठेकेदार के नौकर के नाम से केस दर्ज कर मामले की  लीपापोती कर ली थी।  जबकि नियमों के अनुसार शराब ठेकेदार आरोपी बनता है।


करणीसेना मूल के अध्यक्ष रणजीतसिंह शक्तावत पेशे से रेलवे कर्मचारी है, लेकिन पिता के नाम से शराब के ठेके इस वर्ष पिपलियामंडी में लिए है। वैध ठेकों की आड में जहरीली शराब बेचने का काम बीते कुछ समय से किया जा रहा है। पिपलियामंडी में जुलाई माह में जहरीली शराब से 14 व्यक्तियों की मौत हो गई थी, इसमें से एक व्यक्ति की मौत पिपलियामंडी देशी शराब ठेके से ली गई शराब के सेवन से होना सामने आई थी। प्रशासन ने जहरीली शराबकांड के बाद मुहिम चलाकर अवैध शराब के नेक्सेस को ध्वस्त किया था, लेकिन करणीसेना संगठन की आड में रणजीतसिंह शक्तावत द्वारा बैखोफ अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है। सूत्र बताते है कि देशी शराब ठेके में हाथ से बनाई गई जहरीली शराब बेचा जा रहा था। इसी सूचना पर एएसपी डॉ वर्मा के नेतृत्व में कार्यवाही हुई। शराब ठेके परिसर में बने एक कमरे में आठ पेटी अंग्रेजी शराब मिली, उक्त शराब में नकली हेलोग्राम लगे हुए है, शराब जहरीली नकली होने की आशंका है, बताया जा रहा है कि राजस्थान से जहरीली शराब ठेके पर मंगाकर बेचने का काम काफी दिनों से चल रहा था।


विदेशी ठेके पर देशी शराब— पुलिस ने रणजीतसिंह शक्तावत के विदेशी ठेके पर भी कार्यवाही की। बताया जा रहा है कि यहां पर भी देशी शराब बेची जा रही थी। पुलिस ने यहां से अवैध देशी शराब जब्त की है। मामले में पुलिस की कार्यवाही जारी है।


कार्रवाई से बचने के लिए करणीसेना का दुरूपयोग— जानकारी के अनुसार रणजीतसिंह शक्तावत मुंदेडी वाला करणीसेना मूल का अध्यक्ष है, अध्यक्ष भी इसलिए बना, कि उसके कारनामों पर अगर पुलिस कार्यवाही करें तो विरोध प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन पर संगठन के नाम पर दबाव बनाया जाए। कुछ माह पहले दलौदा पुलिस ने संदिग्ध वाहन पकडे  थे, जिसके विरोध में आधी रात को करणीसेना मूल के पदाधिकारियों ने एसपी बंगले का घेराव किया था। रणजीतसिंह  शक्तावत करणीसेना मूल को अपने स्वार्थ के खातिर अवैध कार्यों को अंजाम देने के लिए हथियार के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। अब देखना यह है कि अवैध कारनामों का भंडाफोड होने के बाद प्रशासन प्रशासन आदतन अपराधी रणजीतसिंह शक्तावत पर क्या एक्शन लेता है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.