नीमच-विगत कुछ दिनों पहले बजार में क्रिकेट बुक्की जय सबनानी उर्फ बाबू सिंधी के राज में तस्करी के पैसों से लग्जरी गाड़ियों में फुल वॉल्यूम के साथ क्रिकेट सट्टे की खाई वाली मे अपना पैर पसारे हुए सौरभ सुमित एक ही नाम राशि कार्रवाई में रात काली करने वाला सुमित ,बाबू की कृपा पात्र तस्करी में करोड़ों रुपए की संपत्ति बना बैठे हैं। ऐसे में बताया जा रहा है कि तस्करी में और बाबू का खास यारना कुछेक पोस्ता व्यापारी और चार बड़े सट्टोरीयों से है।जिसकी नई नवेली काले रंग की महेंद्र ,,थार,,कार और नीले रंग की बलेनो अक्सर बाबू के गोदाम पर अती जाती रहती है। क्रिकेट बुक्कियों ने तस्करी में बाबू सिंधी की गठजोड़ और मित्रता काफी गहरी थी। आएं दिन बाबू सिंधी इन लोगों से अवैध मादक पदार्थों की तस्कारी सट्टोरीयों और कुछ व्यापारियों की मदद से करवाया करता था।कल अचानक बाबू सिंधी के गोदाम पर नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने इंडस्ट्रीय स्थित गोदाम पर दबिश दी गई जहां काफी मात्रा में टीम ने अवैध मादक पदार्थों जप्त किया।और बाबू सिंधी सहित अन्य साथियों को अपनी हिरासत में लिया, गुरुवार सुबह से ही टीम की कार्रवाई चलती रही,इस बीच बाबू के वफादार गुर्गे टीम के बीच जाकर तरह तरह की जानकारी और बचाव का लेकर हठकंदे अपनाते हुए दिखाई दिए, दोपहर तक बाबू सिंधी के गुर्गे और जिले के नामचीन सट्टोरिए बाबू के गोदाम के बाहर खड़े होकर सेंटीग जमाने में लगे पड़े रहे,एक सट्टोरिए सुमित तो पूरी रात NCB की कार्रवाई के दौरान पल-पल की अपडेट अपने साथियों तक मोबाइल के माध्यम से पहुंचता रहा, और अंधेरा का फायदा उठाकर सेटींग जमाने की प्लानिंग की कोशिशों में जुटा,अचानक देर रात जैसे ही जिले के कुछ जागरूक पत्रकार बाबू सिंधी के गोदाम पहुंचे तो सटोरिया सुमित नौ दो ग्यारह हो गया।और उसका काम विफल हो गया। सूत्रों के अनुसार पता चला है बाबू सिंधी ने अपने तस्करी के पैसे प्रोपटी इन लोगों के नाम कि हुई है। कुछ अवैध मादक पदार्थों इन के पास भी मौजूद है। अगर बाबू की कॉल डिटेल्स खंगाली जाएं तो निश्चित कुछ पोस्ता व्यापारी और सट्टोरिए भी CBN के हत्थे चढ़ सकते हैं।

