खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

अफीम खाता है कुख्यात तस्कर बाबू उर्फ जयकुमार सिंधी सबनानी, उसी से चढा मादक पदार्थ की तस्करी का चस्का

 



300 करोड रूपए की तस्करी से अर्जित पैसे से खरीदी जमीनें, पोस्ता कारोबारी  सुबोध भंसाली,मुकेश बंसल, सुमित और अन्य प्रापर्टी दलाल सौरभ कोचटटा, प्रकाश गोलू मोटवानी भी है मादक पदार्थों की खरीद—फरोख्त में, अवैध तरीके से अर्जित की गई प्रापर्टी पर होगी सफेमा की कार्यवाही


केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की कार्यवाही जारी, करीब 100 क्विंटल मादक पदार्थ मिलने का अनुमान


 नीमच जिले में मादक माफिया किस तरह से अवैध रूप से कालाधन अर्जित कर प्रापर्टी खरीदतते है। ताजा मामला कुख्यात बाबू उर्फ जयकुमार सिंधी सबनानी का सामने आया है। गुरूवार को केंद्रीय  नारकोटिक्स ब्यूरो की कार्यवाही बाबू सिंधी के गोदाम में हुई, देर शाम तक यह कार्रवाई जारी है। करीब 100 क्विंटल से अधिक पीसा हुआ डोडाचूरा, धोलापाली मिलने का अनुमान है। नारकोटिक्स की टीम ने बाबू सिंधी, उसके मेनेजर अनुराग गोयल को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ जारी है। कहने को तो बाबू सिंधी पोस्ता कारोबारी था, लेकिन इसकी आड में लंबे समय से अफीम और डोडाचूरा, धोलापाली तस्करी की गतिविधियों में लिप्त था। पोस्ता व्यापारी सुबोध भंसाली, मुकेश बंसल, टीना, सुमित शर्मा, शौभित पुरोहित, विक्रम अजमेरा, महावीर मारवाडा और अन्य बाबू के साथी सौरभ कोचटटा, प्रकाश गोलू मोटवानी, झालरी निवासी विनोद गुर्जर, शिवचरण गुर्जर भाया सहित अन्य तस्कर इस गिरोह में शामिल थे, जो तस्करी से आए पैसे से नीमच और आसपास के इलाकों में जमीनें खरीदने का काम कर रहे थे। बाबू सिंधी और उसके साथियों ने बीते पांच साल के दौरान करीब 300 करोड रूपए से अधिक की प्रापर्टी खरीदी है, जो कि यह सारा पैसा तस्करी से आया था।  तस्करी से अर्जित पैसो से खरीदी गई चल —अचल संपत्ति पर सफेमा की कार्यवाही होना तय माना जा रहा है। बीते कुछ सालों से बाबू सिंधी के साथ मिलकर पोस्ता कारोबारी सुबोध भंसाली, मुकेश बंसल, टीना, विक्रम अजमेरा, सुमित शर्मा, शौभित पुरोहित जमीनें खरीद रहे थे। जमीनों के अलावा महंगी महंगी कारें इन्होंने खरीदी है, आलीशान मकान, चौथखेडा के पास स्थित फार्म हाउस शामिल है। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की कार्यवाही के बाद कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी गिरोह में हडकंप मच गया है और वे भूमिगत हो गए है।


अफीम खाता है तस्कर बाबू सिंधी, इसी से लगा तस्करी का चस्का— सूत्र बताते है कि बाबू सिंधी रोज अफीम का सेवन करता है।  अफीम खाने के शौक ने इसे तस्कर बना दिया। एक दिन में करीब 100 ग्राम अफीम तक बाबू सिंधी खा लेता है।


सफेमा के तहत संपत्ति फीज होगी— एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत केंद्रीय नारकोटिक्स टीम बाबू सिंधी और उसके साथियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध करेगी। बाबू सिंधी से  पूछताछ जारी है। बाबू सिंधी और उसके साथी सुबोध भंसाली, मुकेश बंसल, टीना, विक्रम अजमेरा, शौभित पुरोहित, सुमित शर्मा, सौरभ कोचटटा, विनोद गुर्जर झालरी, शिवचरण गुर्जर भाया ने मिलकर करीब 300 से 500 करोड रूपए की प्रापर्टी बीते कुछ सालों में खरीदी है। इनके पास आय के वैधानिक स्त्रोंत कुछ भी नहीं है, सभी तस्करी से अर्जित की गई है। ये सरेआम तस्करी कर रहे थे और बाबू कहता था कि पुलिस हमारी जेब में है। इसके चलते हौसले बुलंद थे लेकिन एक माह से केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम बाबू सिंधी की गतिविधियों पर नजरें रखी हुई थी, जिसे आज सफलता मिली है। ब्यूरो की टीम चल अचल संपत्ति की जांच पडताल कर सफेमा की कार्यवाही होगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.