नीमच-बाबू सिंधी के जन्मदिन पर जिले में कुछ क्रिकेट बुक्कियों ने बधाई संदेश के साथ बड़े बड़े पोस्टर जिले में लगवाएं थे। क्रिकेट बुक्की सट्टे की क्रियाकलाप के साथ अब बाबू सिंधी जैसा कम समय में लंबे अरमान सजाने वाले बुक्कियों ने लग्जरी कार ,,थार,, लेकर दिनभर दारू पीकर घूमते रहते थे।और बाबू की तस्करी में ये लोग काफी सपोर्ट करते हैं।आज बाबू सिंधी पर गाज गिरने के बाद कुछ लोग भूमिगत हो चुके हैं। तो कुछ क्रिकेट के बड़े बुक्की अपने मालिक बाबू सिंधी के बचाव के लिए इंडस्ट्रीज गोदाम के बाहर चक्कर लगा रहे हैं।और अपने बचाव के लिए हठकंदे अपना रहे हैं। अगर बाबू की कॉल डिटेल्स निकाली जाएं और शहर के प्रमुख बजार मैदान में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाएं तो ,,थार,,और बुक्कियों का इसके संपर्क और आना जाना लगा रहता था। अब देखना यह होगा कब तक नारकोटिक्स ब्यूरो टीम बाबू सिंधी से पूछताछ कर कॉल डिटेल्स के आधार पर क्रिकेट बुक्कियों को तस्करी में लिप्त आरोपी बन सकते हैं। आगे की खबर के लिए बने रहे हमारे साथ

