नीमच- प्रदेश में पहले नंबर पर आने वाला तस्कर पर्दे के पीछे पनप रहा था,जिसकी खबर अभी मीडिया में खूब उभर रही है। बताया जा रहा है कि इसकी अवैध गतिविधियां नीमच जिले से पुलिस की नाक के नीचे से संचालित होती है,और तगड़ी सेटिंग के चलते राजस्थान बाबू की आलीशान होटल जो अज़मेर जिले हाईवे पर बिजयनगर, विश्राम बड़ी, बांद्रवाड़ा,बिहावर, में स्थित है। जहां पर बाबू शोना का माल पुहंचकर एक बड़े पैमाने की डीलिंग होती है। जिसका पैसा तो होटलों पर तय हो जाता है।मगर रकम बाबू के पास पहुंचने में करीब 15 दिन के अंदर पुहंच जाती है। विगत कुछ दिनों पहले पुलिस ने एक काबिले तारीफ काम को अंजाम दिया है। जिसमें एक बड़े गोदाम में से 37 क्विंटल डोडाचूरा और अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वाले वाहनों की फर्जी नंबर प्लेट भी पुलिस ने बरामद की है। पुलिस की सफलता अवैध प्रदार्थ जब्त तो करने में सफल हुए,मगर बाबू का हमदर्द मनीष तिवारी फरार होने में सफल हो गया, ईमानदार पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने एक स्पेशल एस आई टी टीम गठित कर विश्वशनीय मुख्य अधिकारी जांबाज सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला को बनाया गया है। जिसके बाद टीम की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है। बाबू को इतना ही डर सताने लगा हैं। अवैध डोडाचूरा मामले में भी राजस्थान में से लिप्त आरोपी को एस आई टी टीम ने अपनी गिरफ्तारी किया था।अब प्रश्न चिन्ह यहां खड़ा होता है कि राजस्थान में जहां बाबू ने होटलों पर आना जाना है वहीं इसका नुमाइंदा क्यों जा छुपा आशंका जताई जा रही है कि मनीष तिवारी को भी राजस्थान में बाबू ने अपनी छत्रछाया में महफूज तरीके से गोपनीय जगह पर रख रखा है।और पुलिस को गुमराह कर रहा है, पर ईमानदार एसपी के चलते सब असफल हैं। इसने ईमानदार पत्रकारों के पास फर्जी सिम कार्ड के नंबरों का इस्तेमाल कर फिर दो नंबरी का तारीका अपनाने लगा, मगर पत्रकारों की समझदारी से इसके हर काम नाकाम होते हुए दिखाई दे रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि बाबू के पास दर्जनों से फार्जी सिम कार्ड है जिसका उपयोग तस्करी में करता है।सिम कार्ड इस्तेमाल होने के बाद फिर सिम कार्ड बंद कर फेक देता है। अब बाबू पूरी तरह बौखला चुका है,जिसके बाद इसे अब घर से लेकर जनता तक इसके काले कारनामों का काला चिट्ठा पुहंच गया है। अब वहां दिन भी दूर नहीं जब बाबू रोटी सलाखों के पीछे खाने को मिलेगी।और इसका काला साम्राज्य उजड़ता हुआ दिखाई देगा।

