खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

शैख़ मसूदी बिरादरी कमेटी का कार्यकारणी विस्तार सम्पन्न नवीन कार्यकारणी का हुआ सम्मान,पदाधिकारियों ने ली शपथ शिक्षा,स्वास्थ्य और समाज की बेहतरी हमारा मक़सद-ज़िलाधयक्ष

 

 


नीमच -शैख़ मसूदी बिरादरी द्वारा रविवार को एक अहम बैठक का आयोजन महू रोड स्थित कृष्णा मेरिज गार्डन में किया गया. इस दौरान बिरादरी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अब्दुल रज्ज़ाक चौधरी ने अपनी कार्यकारणी का विस्तार किया. गौरतलब है कि 9 अगस्त को समाजजनो ने सर्व सहमती से अब्दुल रज्ज़ाक चौधरी को अपना सदर चुना था. जिसके बाद रविवार 22 अगस्त को कार्यकारणी का विस्तार करते हुए अब्दुल रज्ज़ाक चौधरी और समाजजनो ने 44 नए पदाधिकारी चुने हैं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आल इंडिया शैख़ मसूदी एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी मुबारिक हुसैन ने कहा कि बिरादरी को मुत्तहिद होकर हर क्षेत्र में तरक्क़ी करना होगी, जिसके लिए सबसे पहले हमे शिक्षा पर ज़ोर देना होगा, इसके लिए भले ही हमे एक रोटी खाना पड़ें लेकिन बच्चों को ज़रूर शिक्षा दिलाएं. वहीँ बिरादरी के ज़िलाधयक्ष अब्दुल रज्ज़ाक चौधरी ने कहा कि हम सबको मिलकर कार्य करना है, कार्यकारणी के अलावा सभी लोग इस कमेटी का हिस्सा हैं, इसके अलावा उन्होंने साल 2022 में शैख़ मसूदी बिरादरी का सामूहिक विवाह सम्मलेन आयोजित करने का एलान किया है. शैख़ मसूदी बिरादरी के प्रवक्ता मोईन शैख ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा मकसद बिरादरी की भलाई के लिए काम करना है, जिसके लिए नवीन कार्यकारणी तन,मन और धन से तैयार है. कार्यकारणी विस्तार के बाद पदाधिकारियों और वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया.इस दौरान सभी की दस्तारबंदी की गई. जिसके बाद ढोल नगाड़ों के साथ विजय रैली कृष्णा गार्डन से निकली जो प्रमुख मार्गों से होते हुए रहीमगंज पहुंची, जहाँ पर अध्यक्ष सहित समस्त कार्यकारणी का सम्मान किया गया.इस दौरान ज़िलाधयक्ष अब्दुल रज़्ज़ाक चौधरी, उपाध्यक्ष बदरुद्दीन मसूदी, उपाध्यक्ष हाजी ज़ाकिर मसूदी,सचिव जावेद मसूदी,सचिव हाजी अकबर मसूदी,खजांची सलीम मसूदी  ऑइल वाले,मुन्ना मसूदी  कबाड़ी,नायब खजांची,डॉ निसार मसूदी,प्रवक्ता पत्रकार मोइन शैख़ मसूदी,अफ़रोज़ मसूदी,प्रचार मंत्री माजिद मसूदी,भोलू मसूदी,आसिफ मसूदी,मुन्ना मसूदी जयहिंद बेंड,अकरम मसूदी,वसीम मसूदी,क़व्वाल साबीर मसूदी,नजीर मसूदी,फय्याज मसूदी,राजू भाई मसूदी,सादिक मसूदी,यूनुस मसूदी बाबुल बेंड,शकील मसूदी आयल वाले,अक़ील मसूदी रेल-वे,शकील मसूदी पेंटर,एडवोकेट इब्राहिम मसूदी सहित अन्य पदाधिकारी बनाए गए हैं। मीडिया से चर्चा में आल इंडिया शैख़ मसूदी एकता मंच के हाजी मुबारिक हुसैन ने कहा कि नवनिर्वाचित कार्यकारणी का एजेंडा मुख्य रूप से शिक्षा दिलाने का रहेगा,क्यूंकि बगैर शिक्षा के आज के दौर में हर काम में दुश्वारी होती है. ज़िलाध्यक्ष अब्दुल रज्ज़ाक चौधरी ने कहा कि आज कमेटी का विस्तार करते हुए शपथ ग्रहण सहित सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है. यह कार्यकारणी आने वाले साल में सम्हूहिक विवाह सम्मलेन का आयोजन करने जा रही है,इसके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में काम करेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.