धोलापाली,डोडा चूरा,अफीम, अवैध मादक पदार्थ की तस्करी का बेताज बादशाह कल का फकीर चंद बाबू
नीमच-मध्यप्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने माफियाओं के विरुद्ध अभियान छेड़े हुए है,और प्रदेश में किसी हाल पर ऐसे तस्करों को पनपना नहीं दिया जाएंगा ऐसा एलान किए हुए हैं, नीमच मुख्यालय से काला सोना,धोलापाली, डोडा चूरा,की पैदावार ज्यादा होने से बेशुमार तस्करी होती है। नीमच जिले से तस्करी का बादशाह बाबू है,जो इन दिनों मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।आए दिन बाबू की कोई ना कोई खबरें मीडिया के जागरूक पत्रकारों से पूरी प्रमुखता के साथ प्रकाशित हो रही है। इसके काले कारनामों की धीरे धीरे-धीरे पर्ते खुल रही है, कुछ समय पहले फकीरचंद बाबू अब डरके के मारे भाग-दौड़ कर रहा है। कुछ समय पहले मंदसौर में फकीर चंद बाबू कर्जे में डूबा हुआ था। और कुछ लोगों की धमकी की वजह से नीमच जिले में अपना कारोबार जमाया बाबू फकीरचंद पहले प्रतिमाह पर गोबर उठाने का काम भी करता था,अब कुछ वर्षों से पोस्ता की आड़ में धोलापाली, डोडा चूरा, अफीम,जैसी तस्करी बेखौफ होकर जिले से कर रहा है। उठाई गिरे बाबू कनेक्शन बड़े-बड़े तस्करों से है,जिसका सपोर्ट लेकर आज करोड़ों रुपए की संपत्ति किए हुए हैं। उठाई गिरे बाबू के चमचे ज्यादा उछाल में है, बाबू के बचाव के लिए उठाई गिरोह की फौज भी तरह तरह के हथकंदे अपना रही है, मगर बिचारे गुरुदेव को बचाने के लिए कुछ नहीं कर सकते हैं,अब 37 क्विंटल डोडाचूरा में बाबू जी अब सलाखों के पीछे जा सकता है।और मध्य प्रदेश की सरकार उसके अवैध तरीके से कमाई प्रोपटी सीज हो सकती हैं,अब चेले मेले भी बाबू का साथ छूड़ सिर्फ भू भू करेंगे।

