रिपोर्ट इमरान खानौ
दिनांक 09 जुलाई को मुखबीर सुचना पर मनीष तिवारी के गोडाउन मकान तिलक नगर नीमच से 37 क्विंटल डोडाचुरा एव कई वाहन बरामद किये गये थे। जिसमें आरोपी गोपाल को गिरफ्तार किया गया था उसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय सुरज कुमार वर्मा द्वारा स्वयं प्रकरण की मानिटरिंग की जा रही थी। जिनके द्वारा एक टीम निरीक्षक योगेन्द्रसिंह सिसोदिया के नेतृत्व में राजस्थान रवाना की गई थी उक्त टीम द्वारा दो-तीन दिन तक लगातार पतारसी करते हुए आज दिनांक को राजस्थान के बांदनवाडा जिला अजमेर से प्रकरण के मुख्य अभियुक्त संपत उर्फ नरेन्द्रसिंह रावत पिता भागचंद रावत निवासी ग्राम गोवलिया थाना भिनाई जिला अजमेर राजस्थान को गिरफ्तार किया गया। जिसने पुछताछ में फरार आरोपी मनीष तिवारी से प्रत्येक माह में तीन चार बार 4-5 क्विंटल डोडाचुरा ले जाना स्वीकार किया।आरोपी से प्रकरण में पुछताछ की जा रही है और भी खुलासा होने की संभावना है।
सराहनीय योगदान :- उक्त कार्यवाही मे निरी योगेन्द्र सिंह सिसौदिया थाना प्रभारी जीरन, उप निरीक्षक शिव रघुवंशी , प्रआर नीरज प्रधान प्रआर. श्रीपाल , प्रआर. प्रकाश सिनम , प्रआर. प्रशांत जयंत द्वारा सराहनीय योगदान रहा।

