खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

लॉक डाउन के बाद अब गरीब वर्ग के लोग बेरोजगारी से परेशान फिर बढ़ रही महंगाई,दूसरी तरफ हजारों से बिजली के बिलों के भुगतान प्रभारी मंत्री सखलेचा ने भी महंगाई को लेकर बेतुकी टिप्पणी-समाज सेवी भूरा कुरैशी

 


नीमच-लॉक डाउन के बाद लोग अपनी जैसे तैसे अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं।तो महंगाई भी लगातार प्रति दिन बढ़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। ऐसे में गरीब वर्ग के लोगों को एक और नई परेशानी ने घेर लिया है।अब गरीबों मध्य वर्ग को बिजली के बिलों की चिंता सताने लगी। हर महा का बिजली का बिल हजारों रुपए के हिसाब से घर - घर पर पुहंचा रहा है। लोगों की स्थिति पहले ही लॉकडाउन और महंगाई के चलते मुश्किल दौर से गुजर रही है। ऐसे में समाज सेवी भूरा कुरैशी ने बताया है कि  पूर्व में भी आम जनता ने बिजली के बिलों को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया था।और बिजली के बिलों को माफ कराने को लेकर मांग की गई थी। फिर भी जनता को बिजली के बिलों का हजारों रुपए देकर भुगतान करना पड़ रहा है। आखिर सरकार सिर्फ गरीब वर्ग के लोगों से ही पैसे वसूल करने में लगी पड़ी है। बिजली के बिलों को लेकर जनता में आक्रोश भी है। जब बिजली अॉफीस कार्यालय पर बीपीएल धारक अपना आधा बिल भी माफ करने पहुंचते हैं तो उनका बिल का आधा भुगतान भी माफ नहीं किया जाता। ऐसे में आम जानता ने स्थानिय जिला कलेक्टर जनप्रतिनिधियों से निवेदन किया है कि मध्यम वर्ग के लोगों का बिल माफ किया जाए जिससे वर्ग के लोग परिवार का पालन पोषण कर सके। वहीं जनता की स्थिति सिर्फ बेरोजगारी गुजर रही है। लोगों की स्थिति अभी सुधरी नहीं है। 


श्री कुरैशी ने कहा है की- प्रभारी  मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने भी महंगाई को लेकर छतरपुर में जो अपने बेतुकी टिप्पणी की है। और मीडिया सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरी है। जब मिडिया के चर्चा के दौरान पेट्रोल डीजल की कीमतों को लेकर सवाल किया गया था। अपने बड़े अंदाज में मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने उसका जवाब था-,, जीवन में परेशानी सुख का आनंद देती है।,, ऐसे में मंत्री सखलेचा का जावब सुनकर मीडिया पार्टी कार्यकर्ता हैरान रह गए। ऐसे में गरीब वर्ग के परिवार से पूछिए महंगाई में परिवार का पालन पोषण करना कितना भारी पड़ता है।ये एक टिप्पणी सिर्फ अमीरों के लिए है। गरीब वर्ग सिर्फ बेरोजगारी के दौर से गुज़र रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.