नीमच क्षेत्र से भरा गया डोडाचूरा,ढाबों में सप्लाई के लिए भरा गया था जीरन के दबंग टीआई योगेंद्रसिंह सिसौदिया ने भी पकडा डेढ क्विंटल डोडाचूरा,यह भी दो नंबरी‘बाबू’ का माल होने की आशंका
चित्तोडगढ। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल द्वारा चलाये जा रहे लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही के अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मतसिंह देवल व डिप्टी मनीष शर्मा के निर्देशन में मंगलवार को सदर सीआई दर्शनसिंह के नेतृत्व में 20 किलो डोडाचूरा व 450 ग्राम अफीम जब्ती की कार्यवाही की गई थी। यह मादक पदार्थ तस्कर नीमच क्षेत्र से ले गए थे और हाईवे किनारे ढाबों पर उक्त मादक पदार्थ बेचा जाना था, लेकिन चित्तोगढ पुलिस के मुखबिर तंत्र के सक्रिय होने के कारण पकडा गया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उक्त डोडाचूरा व अफीम नीमच क्षेत्र के आस—पास से ली गई थी। चर्चित तस्कर बाबू सिंधी द्वारा यह खेप लोड की गई थी। दो नंबरी बाबू का दो नंबर का काम बडे पैमाने पर है, नीमच क्षेत्र में कुछेक पुलिसकर्मियों की मिलीभगत के कारण एमपी बार्डर से मादक पदार्थ की गाडियां रवाना होती है। यह खेप भी उन्हीं में से है। खाद के कट्टों एवं खेती की दवाईयों के बीच में 2 प्लास्टिक के कट्टो में 20 किलो डोडा चूरा एवं एक प्लास्टिक की थैली में कुल 450 ग्राम अवैध अफीम पाए गए। इस पर ट्रक चालक किशनलाल पुत्र महावीर प्रसार पाण्डिया निवासी बुचावास थाना भालेरी जिला चुरु व साथी इसी के गांव का ओमसिंह पुत्र जयसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया था। जिनसे पूछताछ जारी है। नीमच के तस्कर बाबू सिंधी का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले में जांच तेज कर दी है।
जीरन के दबंग टीआई योगेंद्रसिंह सिसौदिया ने भी पकडा डेढ क्विंटल डोडाचूरा,यह भी दो नंबरी‘बाबू’ का माल होने की आशंका
नीमच। जीरन पुलिस ने एक बिना नम्बर की स्कार्पियों से 01 क्विंटल 40 किलो अवैध मादक पदार्थ डोड़ाचूरा पकड़ा था। दबंग टीआई योगेंद्रसिंह सिसौदिया ने तस्करों के खिलाफ मुहिम तेज कर रखी है, वे साईबर एक्सपर्ट माने जाते है। बताते है कि मौके से तस्कर भाग गए थे,लेकिन मोबाईल टॉवर लोकेशनों के आधार पर टीआई सिसौदिया तस्करों तक पहुंच जाएंगे। इस बीच खबरें छनकर आ रही है कि 37 क्विंटल डोडाचूरा के मामले में बाबू सिंधी का नाम सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, यह नीमच सिटी थाना क्षेत्र से डोडाचूरा की गाडिया पार करवाता था, लेकिन अब इसने रूट बदल दिया है, जीरन थाना क्षेत्र से राजस्थान की बार्डर लगी हुई है। जीरन से राजस्थान से गाडिया पार करवा रहा है, ऐसी जानकारी टीआई श्री सिससौदिया को लगी थी, 27 जुलाई को जीरन क्षेत्र के ग्राम घसुण्डी जागीर तिराहे पर नाकाबंदी के दौरान एक सफेद रंग की बिना नम्बर की स्कार्पियों के चालक ने अपना वाहन बरकटी-चेनपुरा तरफ की मोड़ दिया। जिसका पुलिस ने पीछा किया, लेकिन वाहन चालक ने अपना वाहन वहीं छोड़ दिया तथा जंगल तरफ भाग जाने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है। इसके बाद वाहन को खंगाला तो उसके अंदर काले रंग के 07 प्लास्टिक के कट्टों में भरा कुल 01 क्विंटल 40 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा मिला। पुलिस ने बिना नम्बर की स्कार्पियों जिसकी कुल किमती 15 लाख 80 हजार रूपये लगभग हैं, को जप्त कर धारा-8/15 में मामला पंजीबद्ध किया। अब पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में है। गौपनीय सूत्रों ने बताया कि बाबू सिंधी का यह माल था, पुलिस तह तक जाएं तो सबसे बडे तस्कर बाबू सलाखों के पीछे पहुंच सकता है।

