खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

37 क्विंटल डोडाचूरा पुलिस कप्तान के निर्देश पर सीएसपी की एस आई टी टीम गठित फरार आरोपी मनीष तिवारी के घर पर दी दबिश, करोड़ों की निकली संपत्ति लाखों रुपए हुए बरामद डायरी में काले कारनामों का मिला लेखा जोखा कई बड़े व्यापारीयों के तस्कारों से जुड़े हो सकते हैं तार पुलिस का एक्शन मोड़

 


रिपोर्ट इमरान खान

नीमच- 9 जुलाई को मनासा पुलिस को तिलक नगर नीमच स्थित एक बड़े गोदाम में डोडा चूरा भरा होने की सूचना प्राप्त हुई थी।जिस पर पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन पर थाना मनासा नीमच सिटी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा भूखंड क्रमांक 18 व 19 पर निर्मित गोडाउन एवं मकान पर छापामार कार्यवाही की जा कर गोडाउन से 7 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा जप्त किया गया। जिस पर थाना नीमच सिटी पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा द्वारा राकेश मोहन शुक्ला नगर पुलिस अधीक्षक नीमच के नेतृत्व में निरीक्षक के एल डांगी थाना प्रभारी मनासा,निरीक्षक योगेंद्र सिंह सिसोदिया थाना प्रभारी जीरन, निरीक्षक करणी सिंह शक्तावत थाना प्रभारी नीमच सिटी, उप निरीक्षक अभिषेक पाल साइबर सेल नीमच,उप निरीक्षक फतेहलाल आंजना थाना मनासा,की एक एसआईटी टीम बनाई गई ।टीम द्वारा प्रकरण के फरार आरोपी मनीष पिता सियाराम शरण तिवारी निवासी स्कीम नंबर 36 नीमच का मकान खोजा गया, तथा मकान की तलाशी ली गई। मकान की तलाशी पर आरोपी मनीष तिवारी के नाम पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी से अर्जित की गई संपत्ति संबंधी दस्तावेज की जानकारी मिली। जिसमें ग्राम सांडिया स्थित जमीन कीमत करीबन 3 लाख स्किम नंबर 36 में दो मंजिला मकान कीमत 39 लाख तिलक नगर नीमच में भूखंड क्रमांक 18 एवं 19 में निर्मित गोडाउन व मकान कीमत 28,लाख रुपए, एवं ग्राम चोथखेड़ा में करीबन 4 बीघा जमीन कीमत ₹ 60 लाख करीब कुल कीमत करीब 1 करोड़ 30 लाख रुपए की संपत्ति विगत 3 सालों में क्रय करने के दस्तावेज मिले हैं। इसके अतिरिक्त आरोपी मनीष तिवारी के विभिन्न बैंकों में स्वयं के एवं परिवार के नाम पर फिक्स डिपोजिट की 7 एफडी कुल राशि 16 लाख19 हजार की मिली। आरोपी मनीष तिवारी एवं उसके परिवार के अन्य सदस्यों के नाम पर विभिन्न बैंकों की 8 चेक बुक,8 एटीएम कार्ड तथा 12 वाहनों के दस्तावेज मिले हैं। तथा पहचान संबंधी दस्तावेज एवं नगदी 5 लाख 64 हजार बरामद हुए हैं। आरोपी मनीष तिवारी एवं उसके परिवार के सदस्यों के बैंक खातों को सीज करवाए गए है।

फरार आरोपी मनीष तिवारी के घर से एक डायरी बरामद हुई है , जिसमें डोडा चूरा तस्करी का हिसाब मिला है जिससे इस अवैध कारोबार मैं और तथ्य उजागर होने की संभावना है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.