खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

कांग्रेस की उमंग कट राजनीति,पार्टी में आपसी भेद-भाव कांग्रेस जिला अध्यक्ष एसपी कार्यालय के बाहर छूट भय नेता एसपी से मुलाकात में पूर्व मे 15 माह सत्ता के बाद ये कैसा नज़ारा एसपी कार्यालय का अपमानित तरीके से घेराव, और कोविड 19 का उल्लघंन ये है लोकतंत्र

 



नीमच- कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उमंग कट राजनीति के दौरान लोकतंत्र के नाम पर अपना नाम  चमकाने के लिए पुलिस को चुनौती देते हुए अपमानित तरीके से एसपी कार्यालय का घेराव कर दिया। राजनीति दल ने खुलेआम कोविड 19 का उल्लघंन करते हुए भी दिखाई दिए, यहां तक के पार्टी के छूट भय नेता अपने जिला अध्यक्ष अजीत कठेड़ को जिला पुलिस अधीक्षक से चर्चा करने के अंदर निकल पड़े और अध्यक्ष अजीत कठेड़ बाहर ही इंतजार में बाहर खड़े दिखाई दिए। जिससे एक बात तो साफ तौर पर समाने आ ही गई, कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र के नाम पर ही अपने पार्टी के सम्मानित व्यक्ति को पीछे छोड़ कर अपनी अपनी राजनीति दल में नाम चमकाने के लिए लगे पड़े हैं। कांग्रेस पार्टी कितनी एक जूट है, जिला अध्यक्ष को बाहर का रास्ता दिखाकर कार्यकर्ताओं ने आखिरकार सब को बता ही दिया। महिला नेत्री अभ्रदता के नाम पर पुलिस के नाम पर ही पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया। अगर राजनीति में लोकतंत्र में सब को अपना अपना अधिकार है। तो नेताओं और आमजन के बचाव का भी पुलिस को अधिकार है। 


पुलिस कि अभ्रदता के आरोप लगाने वाले फिर कहां गुम हो जाते हैं...

 

जिले में अगर कोई बड़ी घटना या दुर्घटना घटित होती हैं।तो डायल 100 की मदद से पुलिस महिला की गंभीर हालत में अस्पताल पुहंचाती है।जब कहां खो जाते हैं विरोध प्रर्दशन वाले राजनीति दल, ऐसे ही सम्मानित भारतीय जनता पार्टी के राजनीति दल के वरिष्ठ नेताओं को काले झंडे दिखाने वाली महिला नेत्री और पुलिस के बीच अचानक झूमा झटकी हो गई। पहली बात तो अगर कांग्रेस नेत्री राजनीति के लिए काले झंडे दिखाने निकल पड़ी,राजनीति में लोकतंत्र का अधिकार और रोकने पर अभ्रदता का आरोप पुलिस पर लगा दिया। 


15 माह की सत्ता में भवन में ताले और अपसी भेद भाव फिर आया दौर


वैसे तो राजनीति में सब को अपना अपना नाम चमकाने को लेकर एक उमंग रहती है।मगर जब सत्ता कांग्रेस की आई थी।तो कार्यकर्ताओं ने 15 महिने की सत्ता में गांधी भवन में ताले लगाकर छोटे पद अधिकारियों से मुहं मोड़ लिया था।और अपसी एक जुट की कसम खाने वाली राजनीति खोखली नजर आती हुई दिखाई दे रही थी। जिसके बाद वापस भाजपा ने मध्यप्रदेश में अपना परचम लहराया तो फिर राजनीति दल एक जुट की कसम खाने लगे मगर कल हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के घेराव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़े बड़े दिग्गज नेताओं के सामने छूट भय नेताओं ने नाम चमकाने के लिए एक सेल्फी और मीडिया में फेमस होने के लिए जिला अध्यक्ष को ही बाहर छोड़कर एसपी से मुलाकात करने के लिए अंदर चल पड़े।और बाहर अध्यक्ष साहब तपस्या करते हुए दिखाई दिए।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.