खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

शोक सूचना - नहीं रहे मंडी व्यापारी जय सबनानी (बाबू भाई) के पिताजी श्री तोलाराम जी सबनानी, परिवार में शोक।

 



नीमच। नीमच शहर के कृषि उपज मंडी के फर्म हितांशी ट्रेडिंग कंपनी के संचालक जय सबनानी (बाबू भाई) के पिताजी का देहांत आज 30 जून 2021 बुधवार को हो गया है जिनकी शवयात्रा आज 30 जून को दोपहर 1 बजे उनके निजी निवास स्थान पारख कॉलोनी, होटल सम्राट के पीछे से निकलेगी, वर्तमान चल रही महामारी एवं परिस्थिति को देखते हुए सबनानी परिवार ने नियमों को ध्यान में रखते हुए शवयात्रा एवं शोक संवेदना का फैसला लिया है, जिसके लिए आप मोबाइल +91-7509720759 पर शोक संवेदना व्यक्त कर सकते है, निवदना स्वरूप कोरोना गाइडलाइन का पालन करे एवं मास्क सैनिटाइजर का उपयोग करें।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.