खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

अवैध रेत माफिया फिर से हुए सक्रिय बजरी से भरे डम्पर,ट्राले दिनरात निकल रहे राजस्थान से ओवरलोड होकर आसानी से आ रहे एमपी में कर रहे प्रवेश जिम्मेदार मौन


ब्यूरो रिपोर्ट ब्रेकिंग समाचार

जिला मुख्यालय के अंतर्गत आने वाले जावद में कोरोना संक्रमण से लगे सम्पूर्ण लॉकडाउन में छोटे से लेकर बड़े व्यापारियों की दुकानें बंद होने पर कामधंधे ठप हो गई। पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी आमजन को कोरोना से बचाने के लिए मैदान में डटे हुए हैं ताकि कोरोना संक्रमण जल्द खत्म हो ओर आमजन अपनी जिदंगी सुकून से गुजार सके, किंतु जिला से लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारी पुलिसकर्मियों, कर्मचारियों को सिर्फ अपना ध्यान कोरोना की चैन तोड़ने में लगाए की बात की जा रही है अब ऐसे में प्रशासनिक अमला कोरोना में उलझने से मौके का फायदा उठाते हुए अवैधरूप बजरी का फिर खेल शुरू हो गया दिनरात खुलेआम अवैध बजरी से भरे हुए डंपर, ट्राले नगर की सीमाओं मैं प्रवेश कर रहे हैं बजरी से भरे ओवरलोड वाहन के कारण ग्रामीण सड़के क्षतिग्रस्त हो रही तो नगर के नीमच की ओर जाने वाले मार्ग की सड़कें पर दुबारा इस समय डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है वही नगर के समीपवर्ती अठाना की ओर गांव कि सड़के भी इन्हीं बजरी से भरे अवैध डंपर के आने और जाने से खराब हो चुकी इसके बावजूद इसके इन पर रोक लगाने का प्रयास प्रशासनिक स्तर पर नहीं किया जा रहा जिसके चलते राजस्थान के भीलवाड़ा से बस्सी एवं बस्सी से चडोल, ढाणी, तुम्बा सहित अन्य गांवों में आ कर जो डंपर, ट्राले अब दिनरात अठाना दरवाजा से बावल दरवाजा होकर रामपुरा दरवाजा होते हुए नीमच की ओर जा रहे हैं अवैध रूप से बजरी डंपर, ट्रालो के अंदर भरकर लाई जा रही। अवैध रूप से बजरी का परिवहन करने में कुछ सत्ताधारी नेताओं के हाथ भी माने जा रहे जिस कारण इनके होसले इतने बुलंद होते की यह खुलेआम नीमच रोड पुलिस थाने के अधिकारियों के सामने से बेहिचक निकल जाते मगर अधिकारियों की हिम्मत उनके इस होसलों के आगे टूट जाती मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है की कुछ सत्ताधारी नेताओं ने पुलिस के अधिकारियों को अपने सत्ता का धोस बताकर उनको अपने ओर कर रखा है। इस संदर्भ में नीमच खनिज विभाग निरीक्षक अधिकारी गजेंद्र सिंह डाबर से चर्चा की गई जिस पर उन्होंने कहा पूर्व में खनिज विभाग द्वारा अवैध रूप से लाए जा रहे डंपर चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई थी ओर अब भी की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.