नीमच- जिले में गुमटी माफिया खुलेआम प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं। लगातार जिले में अतिक्रमण पनप रहा है।विगत कुछ दिनों पहले अतिक्रमण हटाने को लेकर मुहिम भी चलाई गई थी, मगर सिर्फ मुहीम गरीबों तक ही सीमित रह गई। अब वहां दिन दूर नहीं जब एक दुकान संचालक के संरक्षण में शहर का प्रसिद्ध दशहरा मैदान अतिक्रमण के घेराव में आ जाएगा। जिले के इस मैदान में दशहरा उत्सव के मैले से लेकर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी तक अपना हुनर मैदान में दिखाते हैं।अब हालात यहां हो गए हैं। अवैध तरीके से प्रसिद्ध दशहरा मैदान में गुमटी माफिया का बोल बाला हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुमटी माफिया सूदखोरी पर अपना पैसा ब्याज दरों पर चलाकर लोगों को लुटने का काम करते हैं। साथ ही मजदूरों से अवैध तरीके से भी वसूली की जाती है।अब तू यहां गुमटी माफिया भी बन बैठे हैं। लोगों को अपने प्रशासनिक कार्य य मजदूरी के लिए सब्जी का ठेला खाड़ा करने में पसीने छूट जाते हैं।मगर शहर के प्रसिद्ध दशहरा मैदान में गुमटी लग भी गई शुरू भी हो गई जिससे प्रशासनिक अधिकारी भी देखकर मौन बैठे हैं। अब देखना यह होगा कब तक प्रशासन को सूदखोर गुमटी माफिया प्रशासन को चुनौती देता रहेगा, क्या प्रशासनिक अधिकारी इस माफिया पर कोई ठोस कार्रवाई करेगा,या फिर इस माफिया के संरक्षण में और गुमटियां सज जाएगी।

