नीमच -जहां नीमच जिले में नाम रोशन करने के लिए एक से बढ़कर एक चेहरे सामने आ रहे हैं। वही नीमच के एक युवक अंसार कुरेशी पिता शब्बीर कुरेशी उम्र 27 वर्ष निवासी नीमच सीटी ने 14 फरवरी को दंगल कुश्ती में अपनी पहलवानी का जोर दिखाकर इंदौर से आए हुए पहलवान नवीन को पछाड़कर देवास में नीमच का नाम रोशन कर देवास भीम दंगल के पद पर सम्मानित हुए। देवास के दंगल प्रतियोगिता में मालवा के काफी पहलवान शामिल हुए। जिनके हाथों से अंसार कुरेशी को देवास भीम पट्टा देकर सम्मानित किया गया। जैसे ही देवास से पहलवान अंसार कुरेशी नीमच पहुंचे तो फव्वारा चौक पर तबरेज कुरैशी, राष्ट्रीय मानव अधिकार मंच जिला अध्यक्ष भूरा कुरेशी नईम कुरैशी, जावेद कुरैशी, तब्बू टेलर, वहीद कुरैशी, मनीष जैन, सौरभ, गोविंद उपाध्याय, इंद्र सिंह बंजारा, मित्र गणों ने पुष्पमाला से स्वागत किया।

