खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

नीमच जिले का आलीशान होटल राज पेलैस का आखिर क्या है राज, एक महिला की मृत्यु, पुलिस ने किया होटल मालिक मैनेजर के खिलाफ 304 में प्रकरण दर्ज, हत्या की आत्महत्या आखिर क्या इसका राज



नीमच-रेलवे स्टेशन के समीप एक आलीशान होटल जिसे राज पैलेस के नाम से जाना जाता है। मगर यहां होटल सिर्फ दिखने में आलीशान है।इस होटल के सारे कैमरे बंद पड़े हुए हैं। नीचे अंधेरा ही अंधेरा है। जिससे एक परिवार से अपनी बेटी छीन ली, अपने बच्चों के ऊपर से मां का साया चला गया। एक महिला की विगत कुछ दिनों पहले मृत्यु हो गई थी। जिसमें साफ तौर पर होटल मैनेजर और होटल मालिक की लापरवाही देखने को मिली।जी हां राज पैलेस होटल में आखिर ऐसा क्या हुआ शादी की खुशी ही मातम में बदल गई। एक झटके में घर का सुख ही चला गया।यह घटना है। 3 फरवरी कि जिसमें अपने बेटे की शादी के लिए निंबाड़ा से नीमच आई थी महिला जिसका नाम अनुराधा पति देवकिशन महेश्वरी उम्र 45 वर्ष के होटल में मौत हो गई थी। मगर यह गुत्थी सुलझ नहीं पा रही है।  यहां मौत थी या आत्महत्या सुबह सुचना पर भी बघाना पुलिस सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला, घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी के साथ होटल मालिक विमल कुमार गोयल,मैनेजर अनिल शर्मा के खिलाफ 304 में प्रकरण दर्ज किया था।अब मामला यहां उठता है कि अचानक होटल में ऐसी घटना कैसे हुई है। क्या इसके पीछे किसी की साजिश है। या फिर होटल मालिक, मैनेजर की लापरवाही। वहीं इस पूरे मामले में बघाना थाना प्रभारी आरसी डांगी ने जानकारी देते हुए बताया है कि होटल मालिक विमल कुमार गोयल, मैनेजर अनिल शर्मा के खिलाफ पुलिस ने 304प्रकरण दर्ज कर लिया है। मगर आरोपी अभी तक पुलिस के गिरफ्त से बाहर है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद और भी कहीं बड़ा खुलासा होने की संभावना है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.