नीमच कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले प्राइवेट बस स्टैंड पर एक डेढ़ वर्ष का मासूम बालक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। दरसअल कड़के की ठंड के दौरान मध्यरात्रि के करीब 3 से 4 बजे के समय डेढ़ वर्ष के वारिस पिता जुम्मा को कोई अज्ञात व्यक्ति रात का फायदा उठाते हुए चोरी कर ले गया। जिसकी शिकायत पर कैंट पुलिस ने अपराध क्रमांक 3/23 धारा 363 भादवि में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस को शिनाख्त के लिए जानकारी के दौरान परिजनों ने बालक का हुलिया रंग गेहुंआ बदन सामान्य कद 1 फीट, काला रंग, बेबी बनियान,पीले रंग का स्वेटर,टोपा,बालक के ऊपर नीचे दो दांतों का दिखाना, कोहनी कलाई के बीच जलने का निशान बताया गया है। जिसके बाद नीमच पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर ऐसा बालक यदि आपके थाना क्षेत्र में कहीं पर भी दिखता है निम्न नंबर पर फोन कर तुरंत सुचना दे।
थाना नीमच कैंट मोबाइल नंबर -7049142010
कंट्रोल रूम नंबर -7049101042

