खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

प्राइवेट बस स्टैंड से डेढ़ वर्ष का मासूम वारिस हुआ गायब,कैंट पुलिस जुटी जांच में, अगर आप को दिखे तो निम्न नंबर पर तुरंत करें संपर्क पुलिस ने की अपील पढ़े समाचार

 


नीमच कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले प्राइवेट बस स्टैंड पर एक डेढ़ वर्ष का मासूम बालक चोरी होने का मामला प्रकाश में आया है। दरसअल कड़के की ठंड के दौरान मध्यरात्रि के करीब 3 से 4 बजे के समय डेढ़ वर्ष के वारिस पिता जुम्मा को कोई अज्ञात व्यक्ति रात का फायदा उठाते हुए चोरी कर ले गया। जिसकी शिकायत पर कैंट पुलिस ने अपराध क्रमांक 3/23 धारा 363 भादवि में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस को शिनाख्त के लिए जानकारी के दौरान परिजनों ने बालक का हुलिया रंग गेहुंआ बदन सामान्य कद 1 फीट, काला रंग, बेबी बनियान,पीले रंग का स्वेटर,टोपा,बालक के ऊपर नीचे दो दांतों का दिखाना, कोहनी कलाई के बीच जलने का निशान बताया गया है। जिसके बाद नीमच पुलिस ने जनता से अपील की है कि अगर ऐसा बालक यदि आपके थाना क्षेत्र में कहीं पर भी दिखता है निम्न नंबर पर फोन कर तुरंत सुचना दे।


थाना नीमच कैंट मोबाइल नंबर -7049142010


कंट्रोल रूम नंबर -7049101042

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.