नीमच- भरभाड़िया हाईवे किनारे स्थित नाकोड़ा लुब्रिकेंट कम्पनी को लेकर फैक्ट्री संचालक को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था जिसका खुलासा आज हुआ है। दरअसल फैक्ट्री में बायोडिजल केमिकल कुआं में आने का मामला कुछ लोगों ने खासा तूल पकड़ा दिया। और लगातार प्रशासन पर दबाव बनाते हुए शिकायतकर्ता बनकर फैक्ट्री के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। जिसके बाद भी कोई कहानी नहीं जमी तो विगत कुछ दिन पहले एसडीएम से कुछ लोग मिलने आए और फैक्ट्री शिकायत एसडीएम को मिलकर सौंपते हुए एक सप्ताह में न्याय की गुहार लगाई और न्याय नहीं होने पर मरने की धमकी दी। मगर कहानी ने कुछ और ही मोड़ ले लिया नाकोड़ा लुब्रिकेंट फैक्ट्री संचालक मोहित बंसल ने बताया है कि, गांव के कुछ लोग लगातार मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं। और आए दिन फैक्ट्री में ताले लगाने की धमकी दी जा रही। खासकर होटल का मालिक देवीलाल दावे द्वारा पास के कुए वाले राजेंद्र पाटीदार व गांव के कुछ लोगों द्वारा मेरी फैक्ट्री बंद कराने को लेकर धमकाया जा रहा है। फैक्ट्री से दो दर्जन से ज्यादा लोगों का पालन पोषण होता है। फैक्ट्री की वजह से किसी को कोई नुकसान नहीं है। फैक्ट्री का संचालन पूरी तरह से वैधानिक रूप से किया जाता है।बावजूद राजेंद्र पाटीदार द्वारा मुझसे फोन पर 25 लाख रुपए की मांग की गई है।जिसका ऑडियो मेरे पास मौजूद है। वहीं फैक्टर संचालक मोहित बंसल द्वारा और रकम कम करने की बात कही इसके बाद राजेंद्र पाटीदार ने 13 लाख रुपए की मांग की है। जिसके बाद कोई भी फैक्ट्री का विरोध नहीं करेगा इस बात का भी आश्वासन राजेंद्र ने दिया है। आपको बता दें कि लगातार प्रशासन को गुमराह कर रहा है।और दूसरी तरफ नाकोड़ा लुब्रीकेंट फैक्ट्री संचालक मोहित बंसल को ब्लैकमेल अब देखना यह दिलचस्प होगा कि कब तक प्रशासन इस झूठी शिकायतकार्ता पर एक्शन लेता है।

