मंडी हड़ताल का दांव उल्टा पड़ता नजर आ रहा है, इधर भोपाल तक पहुंचे मंडी के पोस्ता कारोबारियों के तस्करी के कारनामें, पांच सालों तक खूब की धोलपाली और कालेदाने की तस्करी,एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी बन सकते है सफेदपोश तस्कर
नीमच। पांच सालों तक मंडी में पोस्ता कोराबार की आड़ में धोलापाली और कालेदाने की जमकर तस्करी हो रही थी, कुछ दिनों पहले ही कथित तस्कर बेपर्दा हुए तो मंडी में पोस्ता मंडी में हड़ताल शुरू हो गई। यह हड़ताल पोस्ता मंडी के कारोबारियों के गले की हड्डी बनती नजर आ रही है। मंडी प्रशासन ने हड़ताली व्यापारियों को नोटिस जारी कर दिया है और कहा गया है कि जल्द ही मंडी शुरू करें, नहीं तो लाईसेंस निरस्त् कर दिया जाएंगा। अगर ये पोस्ता मंडी में निलामी शुरू नहीं करते है तो नीमच मंडी प्रशासन इनके लाईसेंस निरस्त कर अन्य व्यापारियों को पोस्ता मंडी में निलामी में भाग लेने के लिए लाईसेंस जारी कर सकता है। इधर जानकारों का कहना है कि पांच सालों तक नीमच मंडी में पोस्तादाना की छनाई के बाद निकलने वाले धोलापाली और कालादाना की तस्करी की जा रही थी। यह शिकायत भी भोपाल डीजीपी साहब को पहुंच गई है। कई सफेदपोश व्यापारी मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में आरोपी बन सकते है।

