खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

नीमच में पत्रकारिता में बढ़ता कदम सत्य निष्पक्ष द लाइव एक्सप्रेस न्यूज़ वेब पोर्टल का हुआ शुभारंभ हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई के हाथों से हुआ शुभारंभ, पहले ही दिन दिया एकता का संदेश




नीमच- स्थानीय जारोली ट्रेड सेंटर में रविवार को द लाइव एक्सप्रेस न्यूज़ वेब पोर्टल का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर एकता की मिसाल पेश करते हुए एवं गंगा जमुनी तहजीब को दर्शाते हुए  हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्म गुरुओं ने विधिवत रूप से फीता काटकर द लाइव एक्सप्रेस न्यूज़ कार्यालय का शुभारंभ कर न्यूज़ टीम को शुभकामनाएं प्रेक्षित की इस अवसर पर बतोर मुख्य अतिथि ग्राम निपानिया के महामंडलेश्वर सुरेशानंद जी शास्त्री, शहर काजी  जामा मस्जिद इमाम सद्दाम हुसैन अत्तारी, सिख समाज के ज्ञानी साजन सिंह और चर्च के पादरी सोहेल प्रसाद ने अपने कर कमलों से न्यूज़ पोर्टल का शुभारंभ किया और कार्यलय का अवलोकन किया इससे पूर्व द लाइव एक्सप्रेस न्यूज़ टीम द्वारा सभी अतिथियों का पुष्प माला पहना कर स्वागत किया गया इस अवसर पर पूर्व विधायक संपत स्वरूप जाजू बृजेश सक्सेना बृजेश मित्तल मोहम्मद हुसैन शाह अदीब मीनू लालवानी मामू लालवानी जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष विष्णु परिहार एवं जिला प्रेस क्लब के समस्त कार्यकारिणी सहित कांग्रेश व भाजपा कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन द लाइव एक्सप्रेस के आलम तौकीर ने किया व आभार तबरेज अगवान एवं मोइन शेख ने माना।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.