इमरान खान@नीमच-शहर में दिल्ली में हो रहे हिंसा के खिलाफ जमकर सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो रहा है। जिसमें साफ तौर पर(दिल्ली में हो रही हिंसा के खिलाफ जुम्मे की नमाज के बाद नीमच जामा मस्जिद चौराहे पर विरोध प्रदर्शन गया है इसके साथ ही मानव श्रृंखला बनाकर विशेध प्रकट किया जाएगा ज्यादा से ज्यादा तादात में मदद करने को लेकर वायरल किया गया है) इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को भी नहीं है। इस तरह का मैसेज धारा 144 उल्लंघन में आता है। जिससे कि शहर की फिजा खराब हो सकती है।
इनका का कहना-सोशल मीडिया पर मैसेज चल रहा है यहां गलत है। शहर में धारा144 लगी हुई है। पुलिस से कोई भी किसी तरह की परमिशन भी नहीं है। इस तरह शहर कि फिजा खराब हो सकती है।जिसने भी यह मैसेज ग्रुप में वायरल किया है उसने पुलिस वैधानिक रूप से कार्रवाई करेंगी। सीएसपी राकेश मोहन शुक्ला ने सभी शहर वासियों शहर से अपील की है के किसी भी तरह से शहर की फिजा खराब न करें।शहर की फिजा खराब करने वालों के ऊपर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी।.....सी एसपी राकेश मोहन शुक्ला

