खबरों एवं विज्ञापन के लिए संपर्क करे -इमरान खान मो. 9770059248

लिटिल एंजेल्स स्कूल में मनाया गया माॅ सरस्वती का अवतरण दिवस विभिन्न प्रतियोगिता के साथ सम्पन्न हुआ बसंत पंचमी उत्सव


नीमच। माॅ शारदा ज्ञान की देवी है, विद्या की देवी है, जीवन में सफलता के लिए हमें माॅ शारदे के चरणों का पूजन करना अनिवार्य होता है जब माॅ की कृपा होती है, तो ही मनुष्य सफलता को प्राप्त करता है, उक्त उद्गार बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर लिटिल एंजेल्स स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती कृष्णा चौधरी ने व्यक्त किए। माॅ शारदे के पावन अवतरण दिवस पर लिटिल एंजेल्स स्कूल इन्दिरा नगर नीमच में विभिन्न प्रतियोगिता एवं कार्यक्रम आयोजित किए गये। छोटे-छोटे बच्चों के साथ स्कूल के स्टाॅफ ने माॅ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण किया एवं वंदना और प्रार्थना के गायन के साथ बसंत उत्सव का आरम्भ हुआ जिसमें चेयर रेस, लेमन रेस, एक मिनिट प्रतियोगिता आदि इनडोर गेम्स और रस्सा खींच और रेस जैसे आउटडोर गेम्स के साथ पूर्ण हुआ। इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर अजय चौधरी,शिक्षिका श्रीमती पिंकी मौर्य, श्रीमती संध्या शिंदे, सुश्री चंचल सिहास, सुश्री सुरज कारपेन्टर ने भी अपने उद्गार व्यक्त किए।कार्यक्रम का संचालन सुश्री प्रतिक्षा माली ने किया और आभार श्रीमती रागिनी वर्मा ने माना।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.