नीमच-शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन लाने के लिए नीमच नगर पालिका कितने ही बड़े बड़े वादे कर ले मगर भाजपा के दोगलापन से कांग्रेस के वार्ड कभी स्वस्थ हुए ही नहीं। गुरुवार को आवेदन लेकर उपरोक्त वार्ड में भेदभाव को लेकर ऑल इंडिया राजीव गांधी युवा मंच के जिला अध्यक्ष भूरा कुरैशी ने प्रभारी मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा के नीमच आगमन पर आवेदन प्रस्तुत किया। जिसमें वार्ड में भेदभाव को लेकर अधूरे विकास कार्य को पूरा करने की मांग की। वहीं वार्ड नंबर 40 में सबसे ज्यादा वार्ड नंबर 16 सहित मुख्य वार्ड जिसमें आज तक वार्ड में योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचा है और वादों के चारों तरफ गंदगी का अंबार लगा पड़ा हुआ है जिससे बच्चे, बूढ़ो सभी को बीमारी का सामना करना पड़ता है। पानी के लिए भी लोग तरसते हैं इस वार्ड में ना तो नल के पत्ते हैं ना ही सड़क के रोड भी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाने पर मजबूर बना हुआ है इसमें और भी पूरी हो जाती है और गर्मी में तो बच्चों को पाने के लिए तरसना पड़ता है। अल्पसंख्या वार्ड में जो भी प्रतिनिधि है वह चुनावी टाइम में बड़े-बड़े वादे करने के बाद वार्ड में झांकने भी नहीं आता है। ना ही वार्ड वासियों की कोई हालत पूछता है। जिसमें मुख्य वार्ड खारी कुआं, बिहार गंज, एकता कॉलोनी, मूलचंद मार्ग, बांग्ला नंबर 55, स्कीम नंबर 9, स्कीम नंबर 7, अपनी दुर्दशा पर आंसू बहाता हुआ दिखाई देता है। और चारों और पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है।पहले भी पशुओं की मार की वजह से 3 लोगों की शहर में दर्दनाक तरीके से मौत हो चुकी है इसके बावजूद भी खुलेआम वार्डों में पशुओं घूमते नजर आते हैं और दुर्घटनाओं को न्योता देते हैं यहां वार्ड में बच्चे खेलते हैं और पशुओं पास से गुजरते रहते हैं मगर वार्ड पार्षदों से लेकर नगर पालिका ने इसको बदहाल बना रखा है। नगर पालिका वार्ड पार्षद से कहने पर भी इन वार्डों में कोई विकास नहीं होता है। वार्ड वासी अपना जीवन जीने पर मजबूर पड़े हुए है वहीं मांगों को लेकर जल्द से जल्द वार्डो का काम शुरू करने मूलभूत सुविधा को लेकर ऑल इंडिया राजीव गांधी युवा मंच के जिला अध्यक्ष भूरा कुरैशी, जिला उपाध्यक्ष सलीम चौधरी,जिला महामंत्री आरिफ,उर्फ चिंटू, महामंत्री राहुल चौधरी बाघ पीपलिया,जिला महासचिव कैलाश शर्मा जमुनिया कला, जावेद भाई टायर वाले, रईस कुरैशी, महमूद कुरैशी, वसीम कुरेशी, अशरफ कुरेशी, वहीद कुरैशी, हाजी अब्दुल रशीद बड़ी संख्या में ऑल इंडिया राजीव गांधी विचार मंच के कार्यकर्ताओं ने प्रभारी मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा को आवेदन देकर वार्ड सुधारने को लेकर मांग की। वही आवेदन लेकर प्रभारी मंत्री ने जल्द से जल्द काम शुरू करने का आश्वासन दिया।
नीमच शहर में अल्पसंख्या वाले लोगों के साथ हुआ भेदभाव शहर के वार्डो को लेकर भूरा कुरैशी ने जल्द निर्माण कार्य शुरू करने को लेकर प्रभारी मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा को दिया आवेदन, विकास के नाम पर तरस रहे वार्ड वासी
0
23:17
